July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

यह एक्टर खुद को मानते हैं पागल हाथी, लेकिन क्यों ?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

क्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर एक ने प्रोग्राम में खुद को पागल हाथी कह सबको चौंका दिया।

फरहान अख्तर ने कहा, ‘शतरंज के मोहरों कि बात करें तो मैं अपने आपको पागल हाथी के रूप में देखते हूं। मेरा मानना है कि कुछ बेहतरीन करने के लिए हाथी जैसी एकाग्रता की ही जरूरत होती है। बिना एकाग्रता के अच्छा काम करना संभव नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘शतरंज के खेल में हाथी हमेशा सीधा चलता है। हमें किसी काम को करते हुए भी पूरी सच्चाई और इमानदारी से चलना होता है। फिर चाहे हम एक्टर की भूमिका में हो, डायरेक्टर की या प्रोड्यूसर। बतौर एक्टर हमें खुद को भुलाकर बेस्ट शॉट देना होता है। ऐसा करने में एकाग्रता ही सबसे महत्वपूर्ण होती है।’

Related Posts