माधुरी ने कही हर दिन पांच लीटर यह देने की बात
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित ने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक बहुत ही नेक फैसला लिया और वो फैसला है हर दिन ऐसे लोगों को जल दान करने का। जी हां, और उन्होंने आम लोगों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया है।
दरअसल, हेल्थ एंड हाइजिन कंपनी यूरेका फोर्ब्स ने ‘जल दान’ नामक कैंपेन के साथ एक सामाजिक गतिविधि की पहल की है, जिसका मकसद आम लोगों द्वारा हर दिन जरूरतमंदों को पांच लीटर साफ और स्वच्छ पानी दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। माधुरी ‘जल दान’ टाइटल से बनी एक डिजिटल फिल्म में भी भावुक रूप से अपील करती नजर आ रही हैं।
यह फिल्म आम लोगों को ‘छोटे कदम से बड़ा बदलाव लाने’ के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके जरिए माधुरी वाटर कंज्यूम करने के अपने तरीके में बदलाव लाने की अपील करती हैं और इससे हमारी जिंदगी में आने वाली वैल्यू के प्रति सचेत रहने को कहती हैं। यह वीडियो यू-ट्यूब पर उपलब्ध है।