June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

धमकाना हो या क़त्ल, खुलेआम पोस्टर लगाकर बता रहे रेट 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सुनने में जैसे किसी फिल्म का सिन लगे। पर यह सच है। उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि अपराधी खुलेआम क्राइम का चार्ट झूलने लगे हैं । इस बीच मेरठ जिले में एक हैरान करने वाली एक पोस्ट वायरल है। इसमें चश्मा पहने एक युवक की फोटो है, जिस पर जोंटी बदमाश लिखा है। पोस्टर में 55 हजार रुपए में हत्या करने से लेकर एक हजार रुपए में धमकाने की बात लिखी है। एक नंबर भी दर्ज है। यह भी लिखा है कि हमारे यहां तसल्ली बख्श काम किया जाता है। अब पुलिस पोस्ट वायरल करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

पोस्ट में लिखा है कि बंदे कूटने के लिए संपर्क करें। इसके लिए बकायदा 9660799329 नंबर जारी किया गया है। धमकी देने के 1000 रुपए, कुटाई करने के लिए 5000 रुपए, घायल करने के लिए 10000 रुपये और हत्या करने के लिए 55 हजार रुपए का रेट दिया गया है। यह भी लिखा गया है कि सभी हथियार हमारे होंगे। देसी कट्टा भी पास रखते हैं। जमीन कब्जे के मसले भी हल करते हैं.

इस प्रकरण में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जो नंबर पोस्टर पर है, उसका मेरठ या आसपास से कोई लिंक नहीं है।

Related Posts