January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

पति के धोखे पर बोली प्रियंका, अगर मुझे धोखा दिया तो मैं…

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पको जानकर हैरानी होगी संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशीबाई का किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने कसम खा ली है कि अब वह इस तरह का किरदार कभी नहीं करेंगी। बाजीराव की पत्नी की भूमिका निभाने वाली प्रियंका की सोच इस किरदार की सोच से काफी अलग है। उनके मुताबिक काशीबाई की स्थिति दिल को दुखाने वाली थी।

उनके मुताबिक ‘मेरे लिए काशी पूरी तरह से दिल तोड़ने वाला किरदार रहा है। मैं 21वीं सदी की आधुनिक लड़की हूं। अगर मेरे पति ने मुझे धोखा दिया तो मैं इस रिश्ते से ही बाहर हो जाऊंगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘काशी जिस युग से थी उस समय उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्हें उसी के साथ रहना था।’

प्रियंका के मुताबिक, वह अपने पति का धोखा कभी नहीं सह सकेगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे से ऐसे रोल कभी नहीं करेंगी।

वह कहती हैं, ‘ऐसा मेरे साथ हमेशा नहीं होता है, लेकिन काशी के किरदार को मैं अपने साथ घर ले आईं। मेरा बहुत दिल दुखा और मैं कई बार उसकी स्थिति सोचकर भावुक हुईं। मैं ऐसा किरदार अब कभी नहीं निभाऊंगी और मैं नहीं सोचती कि आगे कभी इस तरह का किरदार लिखा भी जाएगा।’

Related Posts