चेतावनी : इसके साथ मिलते ही कोई नहीं रोक पायेगा कोरोना को !
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना से पूरा विश्व त्राहिमाम कह रहा है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे रोकने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन आनेवाला समय उन वैज्ञानिकों के लिए भी आतंक का पर्याय बन गया है। ठंड के दस्तक के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में धुंध की शुरुआत हो गई है और प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। इसके बाद डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हवा की बिगड़ती गुणवत्ता कोविड-19 (Covid-19) की समस्याओं को और भी बदतर बना सकती हैं। बता दें कि सांस लेने में समस्या कोरोना वायरस के गंभीर लक्षणों में से एक है और डॉक्टरों का कहना है कि यदि प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है तो यह कोरोना मरीजों के लिए घातक हो सकता है।
पिछले कुछ सालों में भारत के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति मस्तिष्क क्षति और श्वास संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती हैं। ऐसे में कोरोना का हमला जानलेवा साबित हो सकता है।