January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यह चार दिन पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जा सकते डॉक्टर, वजह है खास 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में कोविड-19 मामलों में संभावित वृद्धि की आशंकाओं के मद्देनजर पश्चिम बंगाल नैदानिक प्रतिष्ठान नियामक आयोग (WBCIRC) ने चिकित्सकों को त्योहार के चार दिनों के दौरान शहर से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त असीम कुमार बनर्जी ने कहा कि डब्ल्यूबीसीइआरसी ने निजी अस्पतालों से चिकित्सकों का सपंर्क विवरण तैयार करने का भी आग्रह किया है ताकि आपातकाल में उनसे संपकज़् किया जा सके। आयोग ने निजी अस्पतालों से नेत्र, ईएनटी, चर्म और शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञों की एक सूची तैयार करने का अनुरोध किया है, जो कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज नहीं करते हैं, लेकिन त्योहार के दिनों में जरूरत पडऩे पर आपात सेवा दे सकें।

न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा कि निजी अस्पताल ऐसे डॉक्टरों की सूची भी तैयार कर सकते हैं ताकि वे दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढऩे पर संबंधित अस्पतालों के कोविड वाडोज़्ं में सेवा दे सकें।

Related Posts