पाक में इमरान को उखाड़ फेंकने की उल्टी गिनती शुरू
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है। शुक्रवार को 11 विपक्षी पार्टियों ने महारैली के जरिये इमरान को स्पष्ट संदेश दे दिया कि अब उन्हें जाना होगा। विपक्षी दलों के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के बैनर तले गुजरांवाला के जिन्ना स्टेडियम में भारी संख्या में लोग इमरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से इस महारैली को संबोधित किया। उन्होंने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि इमरान के कार्यकाल में पाकिस्तान आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है. 1.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। अब वक्त आ गया है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका जाए।
विपक्ष की इस महारैली के लिए गुजरांवाला में जुटी भीड़ देखकर इमरान खान को निश्चित तौर पर पसीना आ गया होगा। इमरान के साथ ही यह सेना प्रमुख जनरल बाजवा के लिए भी खतरे की घंटी है, क्योंकि विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान की बर्बादी के लिए सेना को ही दोषी मानती हैं।