ओ ब्लड ग्रुप वाले हो जाईये खुश, आपको कोरोना का खतरा ना के बराबर
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए शोध और उनके खुलासे सामने आ रहे हैं। एक खुलासा अब ओ ब्लड ग्रुप वालों के बारे में भी हुआ है। हाल ही में किए गए एक शोध के मुताबिक ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम बना रहता है। अगर ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण की चपेट में आ भी जाते हैं तो गंभीर परिणामों की आशंका कम हो जाती है।
प्रतिष्ठित पत्रिका ब्लड एडवांसेज में छपे एक शोध में यह दावा किया गया है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में बहुत कम आते हैं. शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न डेनमार्क के टोर्बन बैरंगटन का कहना है कि उनके देश की स्थितियां अलग हैं।
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 4.73 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच की. इस अध्ययन में पाया गया कि जितने लोग कोरोना संक्रमित थे, उनमें ओ पॉजिटिव वाले काफी कम थे।