पति की गिरफ़्तारी के बाद मरियम ने पाकिस्तान पुलिस पर लगाया यह घिनौना आरोप
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार किए जाने के बाद पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष व नवाज की बेटी मरियम नवाज ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन संबोधित किया। इस दौरान मरियम नवाज ने इस कार्रवाई पर कई सवाल उठाए।
मरियम नवाज ने कहा कि हमलोग कराची में एक होटल में रुके थे। सफदर ने जब दरवाजा खोला तब पुलिस बाहर खड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम आपको गिरफ्तार करने के लिए यहां आए हैं। सफदर ने उनसे कहा कि वह चेंज कर लें और अपनी डाइबिटीज की दवा ले लें, इसके बाद चलेंगे। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर आ गए। सफदर ने उनसे कहा कि वे प्रवेश न करें क्योंकि मैं [मरियम नवाज] अंदर थी लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और गिरफ्तार कर लिया। जो की पाकिस्तानी कानून के खिलाफ है।
मरियम ने कहा कि सिंध के मुख्यमंत्री ने भी मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।