छठे दिन भी कोरोना एक्टिव 8 लाख के निचे फिरभी करोड़ चुने में देर नहीं
कोलकाता टाइम्स :
भारत में कोरोना वायरस जिस तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं उससे 1 करोड़ बस चुने वाला है। फ़िलहाल मामलों की कुल संख्या 77 लाख के पार हो गई है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार है। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गई है। जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई है। देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है. इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।
हालाँकि संक्रमण के एक्टिव केस लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रहे। कुल 7,15,812 मरीज इलाज करा रहे हैं, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी।