‘हथियार’ ने ही खोला ड्रैगन का पोल, आधुनिक ड्रोन निकला ‘गधे-खच्चर’
कोलकाता टाइम्स :
चीन की कम्युनिस्ट सरकार दहशत फैलाने के लिए ‘ग्लोबल टाइम्स’ का इस्तेमाल करती है। ये सरकारी अखबार समय-समय पर चीन की सैन्य तैयारियों को सोशल मीडिया पर साझा करके यह दर्शाता है कि चीनी सेना अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि, अब चीन का यह ‘हथियार’ उसी की शर्मिंदगी का कारण बन गया है।
‘ग्लोबल टाइम्स’ की ताजा रिपोर्ट ने चीन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीनी सेना तिब्बत में भारत से लगी सीमा पर गधों और खच्चरों के जरिए फॉरवर्ड लोकेशन पर सैन्य साजो-सामान और रसद की आपूर्ति कर रही है। जबकि इससे पहले खुद ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया था कि पूरी लद्दाख सीमा पर चीनी सेना को आधुनिक ड्रोन के जरिए सामान भिजवाया जा रहा है।
अखबार ने यह भी उल्लेख किया है कि आधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह ‘उल्लेख’ चीन को फजीहत से बचाने के लिए काफी नहीं है। ग्लोबल टाइम्स ने अतिसक्रियता के चलते न केवल अपने दावे को गलत साबित किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर ड्रैगन की पोल भी खोलकर रख दी।