January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

दिग्गज अभिनेता ने खोला ‘घरवाली’ के रहते ‘बाहरवाली’ से संबंध का राज 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने निर्भीक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर टर्न्ड पॉलिटीशियन शत्रुघ्न सिन्हा  एक लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान बताया, मैंने पुणे में सिनेमा की पढ़ाई करने के लिए अपने घर को छोड़ा, इसके बाद कैसे मैंने इंडस्ट्री में संघर्ष किया। फिर कैसे मेरी जिंदगी में घरवाली (पत्नी) और उसके बाद बाहरवाली आई। सबका इस किताब में जिक्र किया गया है।’

‘एनिथिंग बट खामोश: दि शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ को एस प्रधान ने लिखा है। उन्होंने इस किताब में शत्रुघ्न सिन्हा के 70 सालों का सफर पूरी ईमानदारी से बयां करने की कोशिश की है। इस किताब में एक चैप्टर है ‘शॉटगन’, जिसमें शत्रुघ्न की रीना रॉय से ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बताया गया है। यहां जिक्र है कि पूनम से शादी करने के बाद भी शत्रुघ्न के रिलेशन रीना रॉय के साथ रहे।

Shatrughan Sinha confesses affair with Reena Roy in biography - YouTube

भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने बताया कि उनकी बायोग्राफी में चीजों को इंट्रैस्टिंग तरीके से नहीं, बल्कि पूरी ईमानदारी से पेश करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यहां पूरी ईमानदारी से बातों को रखने की कोशिश की है। इस दौरान मैंने किसी की गरिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश नहीं की है। किताब में कुछ वल्गैरिटी भी नहीं परोसी गई है। मैंने यहां मेरी जिंदगी में आई ज्यादा लड़कियों को जिक्र नहीं किया है। वे अब अपना परिवार बसा चुकी हैं, उनके बच्चे हैं। ऐसे में उनके बारे में बताना ठीक नहीं है।’

Related Posts