हरश्रृंगार के पत्तो से करे आर्थराइटिस का इलाज
कोलकाता टाइम्स :
आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ जुके है उनके लिए आज हम कुछ ऐसी दवाइया बताने जा रहे है जिनके सेवन से आपका पुराने से पुराने दर्द दो से तीन महीनो में ठीक हो जायेगा .
अर्थराइटिस के इलाज का तरीका –
1-हरशृंगार के छह सात पत्ते तोड़ के पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पीने से पुराने से पुराना दर्द ठीक हो जाता है .
2-एक छोटा चम्मच मेथी का दाना एक काच की गिलास मे रात भर भिगोके रखिये . सबेरे उठके पानी सिप करके पिए और मेथी का दाना चबा के खाये . तीन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है . ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा.
3- गेहूं के दाने के बराबर चुना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही मे मिलाके खाना चाहिए, लगातार तीन महीने तक ऐसा करने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है.