June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

खूंखार नक्सली एक मच्छर के आगे हार गयी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मतौर पर लोग बोलते रहते हैं कि मच्छर की तरह मसल दूंगा…लेकिन एक मच्छर क्या नहीं कर सकता। अब इसी मामले को देख लो यहां एक मच्छर ने महिला नक्सली को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

इन दिनों मच्छरों का कहर हर तरफ फैला हुआ है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से कोई नहीं बच पाया फिर क्या आम लोग और क्या सेलिब्रिटी इन दिनों सभी मच्छरों का शिकार बने हुए हैं। इन्हीं मच्छरों की वजह से पांच लाख की ईनामी नक्सली महिला को हिरासत में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की नेता के पिता को गोली मारने समेत सीआईएसएसफ के सात जवानों को विस्फोट में उड़ाने की वारदात को अंजाम देने वाली खूंखार नक्सली लखे को मच्छर से हार माननी पड़ी।

कई खूंखार वारदातों को अंजाम देने वाली इस नक्सली महिला को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एनएमडीसी अस्पताल में मलेरिया का इलाज कराने आई थी। कई दिनों से फरार इस महिला लखेपिताकुम्मा पर बारूदी विस्फोट से सीआईएसएफ के सात जवानों की हत्या और अपने नेता सोनी सोरी पर हमला करने का आरोप है इसके साथ लखे पर दर्जनों भर मामले दर्ज हैं।

Related Posts