January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

2013 के बाद से अभी तक के इन राशन कार्डों को सरकार ने किया रद्द

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रकार द्वारा देशभर में एनएफएसए को लागू करने की तैयारी के दौरान सार्वजनिक वितरण व्‍यवस्‍था को आधुनिक बनाने और इसके परिचालन में पारदर्शिता तथा कुशलता लाने, राशन कार्डों और लाभार्थियों के डाटाबेस का डिजिटाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है.

इसके अलावा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने, अपात्र अथवा फर्जी राशन कार्डों की पहचान करने, डिजिटाइज किये गए डाटा के दोहराव को रोकने तथा ला‍भार्थियों के अन्‍यत्र चले जाने या मौत हो जाने के मामलों की पहचान कर डाटा तैयार किया गया है.

जिसके आधार पर देश के राज्यों एवं 7 केन्‍द्र शासित प्रदेशों की सरकारों ने 2013 से 2020 तक की अवधि में देश में कुल करीब 4.39 करोड़ अपात्र अथवा फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया गया है.

इसके अलावा एनएफएसए कवरेज का जारी किया गया संबंधित कोटा, संबंधित राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नियमित रूप से एनएफएसए के तहत लाभार्थियों की सही पहचान के लिए उपयोग किया जा रहा है.

Related Posts