May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

डेंगू में पिए अमरुद की पत्तियो का जूस

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मरुद की पत्तियो में  ऐसे चमत्कारी गुण हैं जो आपकी कई बीमारियों को एक पल में दूर कर सकती हैं. त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल के लिये अमरूद की ताजी पत्तियों का रस या फिर इसकी बनी हुई चाय बहुत ही फायदेमंद होती है.

1-अमरूद के पत्तों को कूटकर, लुगदी बनाकर उसे गर्म करके लगाने से गठिया की सूजन दूर हो जाती है
अमरूद की पत्तियां या फिर उससे तैयार जूस पी कर आप पाचन तंत्र को ठीक कर सकते हैं. इससे फूड प्वाइजनिंग में भी काफी राहत मिलती है.

2-डेंगू बुखार में अमरूद की पत्तियों का रस पियें. यह बुखार को संक्रमण को दूर करता है.

3-इन पत्तियों में बहुत सारा पोषण और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है.

4-अमरूद की पत्तियों में एलर्जी अवरोधक गुण पाया जाता है. एलर्जी बहुत सारे अन्य खुजलाहट का मुख्य कारण है. अत: एलर्जी को कम करने से खुजलाहट अपने आप कम हो जायेगी.

Related Posts