November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

अपहरण और मल सूंघकर यहाँ लोग कमा रहे हैं लाखो

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनियाभर में काम करने के लिए केवल दो ही जॉब है पहली सरकारी नौकरी और दूसरी प्राइवेट, अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं क्योंकि दुनियाभर में केवल यहीं दो नहीं बल्कि और भी कई नौकरियां हैं जो लोग करते हैं. जी हाँ, दुनिया के अलग-अलग देशों में कई तरह की नौकरियां है जिन्हे करने के बाद लोग काफी पैसा कमाते हैं. आइए बताते हैं उन कामों के बारे में.

अपहरण सेवा – फ्रांस में एक कम्पनी लोगों को अपहरण करवाने के लिए सेवा प्रदान करती है जिन्हे अपहरण का अनुभव लेना हो वह ऐसा करवा सकते हैं.

मल सूंघने – चीन में लोग मल सूंघककर पैसा कमाने में लगे हुए हैं. यहाँ पर इस पेशे को ‘वेन पिशी’ के नाम से जाना जाता है. यहां पर डॉक्टर्स मल की गंध को सूंघकर इलाज करते हैं.

अंडरवियर – सोशल मीडिया पर लड़कियों की इस्तेमाल की गई अंडरवियर बेचने का भी अलग ही धंधा है जो ऑनलाइन होता है.

सॉरी बोलना – अगर किसी को सॉरी बोलने का मन ना हो या शर्म आती हो तो वह ऐसा भाड़े के व्यक्ति से करवा सकता है लेकिन यह सुविधा केवल जापान में है.

फर्जी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड – ऑनलाइन अकेलेपन को दूर करने के लिए फर्जी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बनकर भी लोग पैसे कमा रहे हैं.

Related Posts