January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

150 करोड़ वैक्सीन की अग्रिम खरीद कर भारत निकला अमेरिका से आगे 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत समेत दुनिया के कई देशों में जारी कोरोना वैक्सीन रिसर्च लगभग फल प्राप्ति की ओर है।  मॉडर्ना और फाइजर ने तो वैक्सीन ट्रायल पूरे होने का दावा भी कर दिया है और वैक्सीन को 95 प्रतिशत तक सुरक्षित भी बताया है। बड़े देशों के बीच इनकी खरीद और सौदों को लेकर होड़ मच गई है। ऐसे में भारत ने भी 150 करोड़ से अधिक डोज खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करा दी है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन डोज खरीद प्रतिबद्धता के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत से पहले अमेरिका और यूरोपीय यूनियन का नंबर है। यह रिपोर्ट ड्यूक यूनिवर्सिटी के लॉन्च और स्केल स्पीडोमीटर इनिशिटिव पर आधारित है, जो निम्न आय वर्ग वाले देशों में हेल्थ इनोवेशन की पहुंच में बाधक बनने वाले वजहों का अध्ययन कर रहा है। लॉन्च एंड स्केल स्पीडोमीटर इनिशिएटिव के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन अडवांस मार्केट कमिटमेंट्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है और इससे आगे अमेरिका और ईयू ही हैं।

वहीं अब तक भारत 1.5 अरब से अधिक डोज खरीदने की पुष्टि कर चुका है, जो कि यूरोपीय यूनियन की 1.2 अरब डोज और अमेरिका की 1 अरब डोज से अधिक है। लेकिन अमेरिका और यूरोपीय यूनियन अपनी संभावित खुराक खरीद के कारण आगे हैं। अमेरिका ने 1.5 अरब से अधिक संभावित डोज खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए हैं।

Related Posts