पार्टी में शराब ख़त्म हुई तो सैनेटाइजर जातक गए, 7 की मौत
कोलकाता टाइम्स :
नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका उदाहरण रूस के तातिन्सकी जिले के तोमतोर गांव की पार्टी से लगाया जा सकता है। पार्टी के दौरान शराब खत्म हो जाने के कारण वहां मौजूद लोगों ने सैनेटाइजर पी लिया। सैनेटाइजर पीने के बाद पार्टी में आए लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पार्टी में बेहोश हो रहे लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया जहां 7 की मौत हो गई जबकि दो लोग कोमा में चले गए। खबर है कि पार्टी में शामिल हुए लोगों ने जो सैनेटाइजर पिया था उसमें 69% मेथनॉल था, जिसे महामारी के दौरान हैंड क्लीनर के तौर पर बेचा जा रहा था।