June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

राजकुमारी-बॉडीगार्ड का प्यार ऐसे छुपाया करोड़ों के बदले, लेकिन 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जॉर्डन की राजकुमारी और दुबई के शासक शेख की छठीं पत्नी हया बिन्त हुसैन के उनके बॉडीगार्ड के साथ संबंध होने की खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमारी के उनके बॉडीगार्ड के साथ संबंध थे और इस रिश्ते को छिपाने के चक्कर में राजकुमार हया ने करोड़ों रुपये लुटा दिए, लेकिन आखिरकार ये राज पूरी दुनिया के सामने आ गया है। बता दें कि दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उन्हें बिन बताए ही तलाक दे दिया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर पता चला है कि राजकुमारी का अपने से नौ साल छोटे बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर के साथ अफेयर 2016 में शुरू हुआ था। तभी वह बॉडीगार्ड राजकुमारी हया के लिए पूरी तरह काम करने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमारी हया और बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर का ये अफेयर करीब दो साल तक चला। वहीं इस रिश्ते को छिपाने के लिए राजकुमारी ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए।

बताया जा रहा है कि राजकुमारी ने तीन अन्य बॉडीगार्ड को भी रसेल के साथ अपने संबंध पर चुप रहने के लिए करोड़ों रुपये दिए थे। जानकारी के मुताबिक, राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड को महंगे-महंगे गिफ्ट दिया करती थीं।

राजकुमारी हया साल 2018 में ही दुबई छोड़ चुकी हैं और वह कई सालों से ब्रिटेन में रह रही हैं। वहीं तलाक होने के बाद बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी ने ब्रिटेन की एक अदालत में केस फाइल किया था, जिसका फैसला हया के पक्ष में ही सुनाया गया था।

Related Posts