जान लीजिये साबुन होता है त्वचा के लिए खतरनाक
कोलकाता टाइम्स :
क्या आप जानते हैं साबुन त्वचा के लिये ठीक नहीं होता. यह शरीर से दुर्गंध तो शायद मिटा देता है लेकिन इससे कई त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. चलिये जानें नहाने के साबुन को ना कहने की क्या वजहें है
1-साबुनों में आमतौर पर ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे सेहत को काफी नुकसान हो सकता है.
2-सरफेक्टेन्ट एक प्रकार का रसायन होता है, जोकि पानी और साबुन का मिश्रण होता है. यह गंदगी को दूर करने का काम करता है. लेकिन इससे त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है और त्वचा खराब हो सकती है.
3-ये साबुन जीवाणुओं को तो मार देते हैं लेकिन जब आप इन साबुनों का प्रयोग करते हैं तो शरीर में जमा अच्छे बैक्टीरिया का भी नाश हो जाता है. ये अच्छे बैक्टीरिया दरअसल त्वचा पर मौजूद घातक बैक्टीरिया का नाश करते हैं.
4-त्वचा विटामिन डी को भीतर सोखे इससे पहले ये साबुन उसे त्वचा से ही हटा देते हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमारी त्वचा को विटामिन डी को भीतर समाने में लगभग 48 घंटे लगते हैं, लेकिन ये सबुन इससे पहले ही उसे हटा देते हैं.