मृत शरीर के अंगों को चुराकर अचार की तरह खाता है ये धर्म गुरु
पिछले कुछ महीनों से तो दुनिया के लगभग हर देश में धर्म गुरुओं के कई घोटाले के मामले सामने आ रहे है. हाल ही में एक और धर्म गुरु का मामला सामने आया है. ये गुरु है फिलिपिनो के है जिनका एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे. इस धर्म गुरु ने सबके सामने कबूला है कि वो मृत लोगों के शरीर के अंग चुराकर उसे संभालकर रखता है और फिर वो उन्हें अचार की तरह खाता है.
जी हाँ… सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो गए ना. इस धर्म गुरु को ‘आयरन किंग’ के नाम से जाना जाता है. इस गुरु ने ये दावा किया है कि वो जैसे ही शरीर के अंगो को अपने मुँह में रखता है वो वैसे ही उसके मुँह से गायब हो जाते है. ये गुरु मानव को अंगो को ब्लीच और नारियल के तेल में डुबोकर रखता है. इसे ये भी दावा किया है कि वो इन अंगो से किसी भी प्रकार का कोई चमत्कार नहीं करता है.
आयरन किंग का असली नाम रैम्बो ओरेटा है. मानव अंगो को खाकर वो अलौकिक शक्तियां पैदा करता है. ऐसा करने से गुरु के अंदर कई रोगों को भागने की शक्ति आ जाती है. आयरन मैन और उनके भक्तजन मृत शरीर के अंगो को एक ताबीज में बांधकर रखते है.