गर्दन छुड़ाने इमरान खान ने UAE को भेजे रेयर बाज
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के वाइस प्रेसिडेंट और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम को 150 दुर्लभ बाज निर्यात करने की अनुमति दे दी है। दुनियाभर के वन्यजीव विशेषज्ञों की चिंताओं के बाद भी इमरान सरकार के इस क्रूर फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। दरअसल, सऊदी अरब और UAE दोनों ने पाकिस्तान की गर्दन को दबोचना शुरू कर दिया है और अब दुबई के शासक को अय्याशी के लिए इमरान सरकार उन्हें बाज भेजने जा रही है। पाकिस्तान से यूएई को 150 बाज ‘निर्यात’ करने के लिए विशेष अनुमति इमरान खान सरकार की ओर से दी गई है। सूत्रों के मुताबिक यह अनुमति विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई थी और इसे यूएई के दूतावास को सौंप दिया गया है। बता दें कि इन दुर्लभ बाज की मदद से अरब देशों के शिकारी हुबारॉ पक्षियों का शिकार करते हैं। इमरान सरकार ने यह अनुमति ऐसे समय पर दी है जब संऊदी अरब ने अपने बचे हुए 2 अरब डॉलर वापस मांगे हैं, वहीं यूएई ने पाकिस्तानियों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाया है। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक यूएई में रहते हैं और पैसा भेजते हैं.
इससे पहले वर्ष 2014 में पाकिस्तान की एक अदालत ने बाज के निर्यात और हुबारॉ के शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया था तो सऊदी अरब और यूएई के साथ उसके संबंध में गिरावट आयी थी। भारी तनाव के बाद पाकिस्तान सरकार झुक गई थी और उसने बाज को भेजने की अनुमति दे दी थी।