करना संकट के बीच मोदी सरकार देगी सबको इस खर्च से राहत
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना महामारी के बढ़ते खौफ के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मोदी सरकार वैक्सीन टीकाकरण का पूरा खर्च उठा सकती है। इस संबंध में आम बजट में ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी के अंत से टीकाकरण भी शुरू हो सकता है।
केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप से चिंतित है और इसे नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में वैक्सीन टीकाकरण का पूरा खर्च उठाने की योजना तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में सहमति बन गई है और बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस संबंध में पूरी योजना तैयार कर ली है। उसके अनुमान के मुताबिक देश के एक नागरिक को कोरोना वैक्सीन डोज देने पर 6-7 डॉलर यानी कि 500 रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। यही वजह है कि सरकार ने 130 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए 500 अरब रुपए का बजट तय किया है। इस बजट का इंतजाम मौजूदा वित्तीय वर्ष के आखिर में किया जाएगा. जिसके बाद वैक्सीन मुहैया कराने में फंड की कमी नहीं होगी।