मुकाबले से पहले पाकिस्तान के आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना लेकर न्यूजीलैंड पहुंचे
कोलकाता टाइम्स :
कोविड-19 की महामारी के कारण खेल जगत पर काफी असर पड़ा है लेकिन सभी खिलाड़ी और बोर्ड सुरक्षा पर खास ध्यान देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान की टीम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है और अब उन्हें कुछ समय पृथकवास में रहना होगा जिससे वो अभ्यास नहीं कर सकेंगे।
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है और 14 दिन के पृथकवास में है।
पाकिस्तान टीम की कोरोना जांच हुई जिसमें टीम के छह खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘इन छह में से दो नतीजे पुराने और चार नए मामले हैं’। इसमें खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया।