अमिताभ को है इस अभिनेत्रियों को लेकर मलाल…
कोलकाता टाइम्स :
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वैसे तो बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट, विद्या बालन, आलिया भट्ट जैसी नायिकाओं के साथ रोमांस नहीं करने का उनको मलाल है।
बिग बी हाल में रिलीज हुई फिल्म पीकू में दीपिका के पिता के तौर पर दिखे थे। रोमांस के सवाल को उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि उसके लिए अब उनकी उम्र नहीं रही। अमिताभ ने कहा, ‘मेरी उम्र अब इतनी नहीं कि मैं दीपिका, कंगना, विद्या जैसी अभिनेत्रियों के साथ मुख्य भूमिकाएं करूं। इसे लेकर मुझे ईर्ष्या होती है और इसका मलाल भी है।’
पीकू के लिए उन्होंने निर्देशक सुजित सरकार और लेखक जूही चतुर्वेदी का धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह कुछ और बंगाली भाषा का इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन ¨हदी दर्शकों को देखते हुए ऐसा नहीं हो सका। मौसमी चटर्जी के साथ कुछ मजाकिया सीन हटाए जाने का भी उन्हें अफसोस है।