July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

कोरोना काल में कार या बाइक सवारी करते इन बातों का जरूर रखें ध्यान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कोरोनावायरस से बचने के लिए तमाम तरह की सावधानी रखी जा रही हैं, ताकि इस वायरस के संपर्क में आने से बच सकें। वहीं यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की हर स्तर पर जरूरत है। लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं। बाइक, कार से
अपने काम के लिए बाहर जा रहे है। ऐसे में जरूरत है सावधानी के साथ आगे बढ़ने की। यदि आप अपनी कार या बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का ख्याल घर से बाहर निकलने पर रखना चाहिए।
1. आप कार में हो या बाइक में कोशिश करें कि आप अकेले ही जाएं।
2. यदि आपके साथ कोई दूसरा पैसेंजर है, तो भी ध्यान रहे दोनों ने मास्क जरूर पहना हो।
3. कार में दो लोग एक साथ न बैठे, एक पीछे वाली सीट पर बैठे ताकि उचित दूरी रहें।
4. कार का गेट खोलने के तुरंत बाद अपने हाथों को सेनिटाइज जरूर करें।
5. कार के अंदर भी मास्क नहीं उतारें और जितना हो सकें आपस में कम बातचीत करें।
6. कार से उतरने के बाद भी आपको अपने हाथों को सेनिटाइज करना है।
7. बाइक पर जा रहे है, तो आप मास्क के ऊपर हेलमेट जरूर पहनें।
8. अपने बाइक के हैंडल को अच्छी तरह से सेनिटाइज करें फिर बाइक को छूएं।
9. रेड लाइट पर आप दूसरे वाहन से दूरी बना कर रखें, क्योंकि आसपास कोई खांसता है या छींकता है, तो संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए इस बात का ख्याल रखें।
10.जब आप अपनी जगह पहुंच जाएं, तो बाइक से उतरने के बाद अपने हाथों को फिर सेनिटाइज करें।
11.बाइक के हैंडल को छूने के बाद अपने फेस पर हाथ न लगाएं पहले हाथों को साफ करें।
अपनी और अपने परिवार कि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आपको इन तरीकों को अपनी आदत बनाने कि जरूरत है, ताकि इस वायरस से निपटा जा सकें।

Related Posts