July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब पाकिस्तान इन बेजुबानों की खून से भरेगा ‘पेट’, संरक्षित Houbara के शिकार दी अनुमति

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान अब बेजुबानों के खून से पैसा कमाने में जुट गया है. इमरान खान सरकार ने कतर के शेख तमीम बिन हमद अल-थानी और उनके परिवार के 14 अन्‍य सदस्यों को हुबारॉ पक्षियों के शिकार की अनुमति दे दी है. जबकि हुबारा पक्षियों की तेजी से कम हो रही तादाद के चलते न केवल दुनियाभर में बल्कि पाकिस्‍तान में भी इसका शिकार वर्जित है. इसके बावजूद इमरान खान ने पैसों के लालच में पक्षियों के शिकार की अनुमति प्रदान कर दी है।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान ने हुबारॉ पक्षियों के शिकार का विरोध किया था, लेकिन अब जब पाकिस्तान उनकी गलत नीतियों के चलते कंगाली की कगार पर पहुंच गया है तो वो सबकुछ भूलकर बस पैसा कमाने में लगे हैं। माना जा रहा है कि इससे पाकिस्तान को करोड़ों रुपये की कमाई हो सकती है। पाकिस्तानी अखबार DAWN ने अपनी रिपोर्ट में इमरान सरकार के इस अनुचित खेल का खुलासा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कतर के शेख परिवार को मात्र 5 दिन में ही शिकार करने की अनुमति मिल गई। विदेश मंत्रालय के डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल मोहम्मद अदील परवेज ने शिकार के परमिट जारी किए हैं। शिकारी 1 नवंबर, 2019 से 31 जनवरी, 2020 के बीच 10 दिन तक हुबारॉ का शिकार कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें अधिकतम 100 हुबारॉ पक्षियों के शिकार की अनुमति होगी। वैसे, इससे पहले भी पाकिस्तानी सरकार पैसों की चाह में बेजुबानों की मौत का सौदा करती रही है।

Related Posts