January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

China को फिर से रुलाने को तैयार भारत, अब ‘भरोसेमंद’ कंपनियों से ही खरीदेगा टेलीकॉम उपकरण

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सीमा विवाद को हवा देने वाले चीन की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए भारत ने एक और कदम उठाया है. मोदी सरकार टेलीकॉम उपकरणों को खरीदने के लिए भरोसेमंद कंपनियों की लिस्ट बनाएगी। जिसका सीधा मतलब है कि आने वाले दिनों में चीन की कुछ बड़ी कंपनियों को पाबंदियां झेलनी होंगी। इससे पहले मोदी सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. टेलीकॉम सेक्टर में अब तक चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है, लेकिन सरकार के इस कदम से उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़े।

दूरसंचार क्षेत्र में चीन की ZTE सबसे बड़ी खिलाड़ी है। इसके अलावा, Huawei का बाजार भी अच्छा खासा है, मगर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आक्रामक और विस्तारवादी रुख के चलते अब इन कंपनियों के भी बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। केंद्र सरकार टेलीकॉम उपकरण उपलब्ध कराने वाली विश्वसनीय कंपनियों की एक सूची तैयार करेगी, जिनसे देश की दूरसंचार कंपनियां उपकरण खरीद सकती हैं. इस फैसले का सीधा असर चीनी कंपनियों पर होगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है. इसके तहत सरकार भरोसेमंद कंपनियों की सूची जारी करेगी। देश में दूरसंचार नेटवर्क तैयार करने के लिए इन्हीं कंपनियों से उपकरण खरीदे जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कंपनियों की सूची नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर तैयार करेंगे।

Related Posts