चीन की Great Wall चाल: इन्हें रोकने सीमा पर बना रहा है 2000 किमी लंबी दिवार
कोलकाता टाइम्स :
चीन की दादागिरी का एक और मामला सामने आया है। बीजिंग ने कंटीले तारों की मदद से म्यांमार की सीमा पर 2000 किलोमीटर लंबी दीवार का निर्माण शुरू किया है। म्यांमार की सेना इस दीवार का विरोध कर रही है। लेकिन चीन अपने रुख पर कायम है। उधर, अमेरिका ने इस पर चिंता जताई है. शीर्ष अमेरिकी थिंकटैंक ने कहा है कि चीन का यह प्रयास उसकी विस्तारवादी सोच को दर्शाता है और आने वाले दशकों में दक्षिण एशिया में संघर्ष काफी बढ़ सकता है। चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि इस दीवार को बनाने का मकसद देश के अंदर म्यांमार से अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाना है। चीन के दक्षिणी-पश्चिमी यून्नान प्रांत में करीब 9 मीटर ऊंची कंटीले तारों से इस दीवार को बनाया जा रहा है।
वहीं, वेस्ट मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन की इस नई महान दीवार का असल मकसद असंतुष्टों को चीन से फरार होने से रोकना है। म्यामांर की सेना लगातार चीन की इस हरकत का विरोध कर रही है। सेना ने चीनी अधिकारियों को पत्र लिखकर तार लगाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। स्थानीय मीडिया ने म्यामांर की सेना के हवाले से बताया है कि चीन ने पोस्ट संख्या BP-125 के पास रविवार को बाड़ लगाने का काम शुरू किया। सेना ने चीनी पक्ष को आपत्ति पत्र भेजा है।