स्कूल के ऐसे नियम जो आपको चौंका देंगे
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में ना जाने कितने ही प्रकार के नियम बनाए गए हैं स्कूल में, कॉलेज में, रॉयल होटल्स में, घरों में, सभी जगह. अब आज हम आपको उन स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ अजीब-अजीब नियम बनाए गए हैं और उन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. इन नियमों को आप सबसे अलग और सबसे हटकर कह सकते हैं. वाकई में इन नियमों को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए बताते हैं.
चीन – चीन में एक ऐसा स्कूल है जहाँ पर बच्चों को पढ़ने के बाद बीच में कभी भी एक घंटे सोने का मौका मिलता है वह जब चाहे एक घंटे सो सकते हैं.
अमेरिका – अमेरिका के न्यू जर्सी में बच्चे साइकिल से स्कूल नहीं जा सकते हैं उन्हें स्कूल साइकिल से आने की मनाही है.
अमेरिका – अमेरिका के राज्य केंटकी में बच्चो की कॉलर बोन नहीं दिखना चाहिए, अगर वह दिखती है तो बच्चे को सजा दी जाती है.
विदेश – एक ऐसी जगह भी है जहाँ पर स्कूल में लड़कियों का कंधा दिखाने की मनाही है वह अपना कंधा नहीं दिखा सकती. अगर कंधा दिखता है तो उन्हें सजा दी जाती है.
विदेश – दुनिया में ऐसी जगह भी है जहाँ पर स्कूल में एक वक्त में एक साथ 5 बच्चे नहीं खड़े हो सकते.
कैलिफोर्निया – यहाँ पर बच्चे आपस में एक-दूजे को ताली नहीं दे सकते हैं और अगर वह ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जाती है.