July 6, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां छिपकलियों की बारिश की चेतवानी से क्रिसमस संकट में  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले लोग क्रिसमस पर एक अजीब संकट में घिर गए हैं. फ्लोरिडा प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि घरों से बाहर संभलकर निकलें, क्योंकि छिपकली ‘इगुआना’ की बारिश हो सकती है। दरअसल, क्रिसमस पर तापमान काफी ज्यादा कम रहने वाला है और कम तापमान में ‘इगुआना’ फ्रीज होकर पेड़ों से गिरने लगती है। हालांकि, इसके बावजूद वो इस स्थिति में होती हैं कि किसी को नुकसान पहुंचा सकें। यही वजह है कि प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी है।

मियामी की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, क्रिसमस के दिन और सप्ताहांत में सनशाइन स्टेट फ्लोरिडा में ‘इगुआना’ (Iguanas) छिपकली के लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है, क्योंकि तापमान के माइनस 30-40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

चूँकि यहां की छिपकलियों की साइज 5 फिट और वजन 20 पाउंड तक हो सकती है इसलिए अगर यह किसी पर गिरी तो वह खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा न छिपकलियों में जहर उगलने प्रजाति भी है।

Related Posts