July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘सिर्फ 18 हजार में कोरोना वैक्सीन’, लेने की सोचते ही ….  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना महामारी से जंग में वैक्सीन रूपी हथियार तैयार हो चुका है। अमेरिका में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी जल्द लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना वायरस से त्रस्त पूरी दुनिया वैक्सीन की आस लगाए बैठी है और  वैक्सीन के नाम पर लोगों को ठगने के लिए इंटरनेशनल रैकेट सक्रिय है, तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है।  Zee News ने जालसाजी के इस खेल की पड़ताल की है, ताकि आप वैक्सीन के नाम पर ठगी का शिकार न हो जाएं।

‘कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध है: सिर्फ 18 हजार 391 रुपये में। प्रिय ग्राहक, आपके लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस की वैक्सीन आ चुकी है, अभी बुक करें। वैक्सीन ना मिलने पर पैसे वापस। दोबारा वैक्सीन भी भेजी जाएगी’। कुछ इसी तरह से लोगों को ठगने का खेल इंटरनेट की दुनिया के शातिर खेल रहे हैं। वो लोगों के दिमाग को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं।

Related Posts