कैदियों ने किया ऐसा काम कि पीएम मोदी को करना पड़ा तारीफ
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर प्रदेश के कैदियों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात ( की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बताया कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला जेल के कैदियों ने गायों को ठंड से बचाने के लिए फटे व बेकार कंबलों और जूट के बैगों या अन्य उत्पादों को सिलकर कोट बना रहे हैं।
आपको बता दें कि कौशांबी जेल के कैदी पुराने और फटे हुए कंबल से गायों को ठंड से बचाने के लिए कोट बना रहे हैं। जिसे गायों को पहनाया जा सके और ठंड से बचाया जा सके। जेल में दस-दस कैदियों का ग्रुप कोट बनाने का काम कर रहा है जेल के महानिदेशक आनंद कुमार ने कहा कि दस-दस कैदियों की एक टीम मवेशियों के लिए कवर की सिलाई कर रही है। फिलहाल तो मंझनपुर की एक गौशाला में 50 कोट के एक पैकेट की आपूर्ति की जा रही है।