बॉलीवुड ने अभी तक इस एक्टर की क्षमता को नहीं पहचाना
कोलकाता टाइम्स :
एक्टर आर. माधवन का मानना है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अब तक उनकी क्षमता को नहीं पहचाना है। माधवन मानते हैं कि उन्होंने अपनी योग्यता को हिन्दी फिल्ममेकर्स के सामने रखा भी नहीं है।
माधवन कॉलीवुड और बॉलीवुड में समान रुप से सक्रिय हैं। मगर वो मानते हैं कि हिन्दी फिल्म जगत में अभी भी उनका बेस्ट आना बाकी है।
माधवन ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरू’ और ‘तनु वेड्स मनु’ में नजर आए थे।
माधवन कहते हैं, ‘मैंने अभी तक अपनी क्षमता बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को दिखाई ही नहीं है। मैंने इस बीच तीन सालों का ब्रेक भी ले लिया था। इसके बाद ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की। दर्शकों का प्यार भी मिला।’
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि शायद मैं हर तीन महीने में एक फिल्म कर पाता मगर आखिरकर आपको आपके काम से मिलने वाली संतुष्टि ही सुकून देती है। मेरे लिए फिल्म करना कोई काम नहीं है। मेरे लिए ये पैसा कमाने का माध्यम मात्र है।’