खुशखबरी : इस अहम मीटिंग के बाद देश को आज मिल सकती है Covishield Corona Vaccine
कोलकाता टाइम्स :
हर कोई उम्मी कर रहा है कि नया साल साडी समस्याओं से आजादी का साल होगा। खासकर कोरोना से मुक्ति का साल। और यह खबर सच में इस उम्मीद को दुगनी कर देनेवाला है। नए साल पर कोरोना वैक्सीन का ‘गिफ्ट’ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। कोरोना से लड़ाई में ये बड़ी जीत होगी। सूत्रों के मुताबिक भारत में आज ही ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। शुरुआत में इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जाएगी।
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक में भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर निर्णय होना है। चूंकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रोजेनेका की भारत के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को यूके ने मंजूरी दे दी है, इसलिए भारत में भी मंजूरी मिलने की उम्मीद ज्यादा है।
बता दें, भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन पेश करने की जरूरत के मद्देनजर एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एस्ट्रोजेनका के साथ कोविशील्ड के निर्माण के लिए भागीदारी की थी।