अमिताभ से काफी डरते हैं फिर भी काम करने को बेसब्र’
कोलकाता टाइम्स :
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। हिरानी ने कहा, ‘मैं उनका निर्देशन करना चाहूंगा। मेरे पास एक स्क्रिप्ट है। मैं फिलहाल इसपर काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक वो पूरी हो जाएगी। उसके बाद मैं उनसे संपर्क करूंगा।’
कई विज्ञापन बना चुके हिरानी ने कहा, ‘मैंने दो विज्ञापनों में अमिताभ का निर्देशन किया है। मैं उन्हें कुछ भी कहने में हिचकिचा रहा था लेकिन वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं। उन्हें निर्देशित करना मुश्किल है लेकिन मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’
हिरानी ने कहा, ‘मैं अमिताभ का बहुत बड़ा फैन हूं। जब मैं बच्चा था, तब उनकी तरह बोलता था, उनकी तरह कपड़े सिलवाता था, उनके पिता की कविताएं सुनता था। मुझे याद है जब वो मेरे घर आए थे, उन्होंने अपने पिता की कविताएं सुनाई थी और मैंने उसे रिकॉर्ड करके रख लिया था। वो मेरे लिए बहुत अनमोल है। उसे सुनकर मजा आता है।’