मुझे बदलने इतना आसान नहीं : श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर पर्दे पर कई मुखर किरदार बेहतरीन तरीके से अदा कर चुकी हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद शर्मीली किस्म की हैं। जी हां, इस बात का खुलासा खुद श्रद्धा ने किया है।
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू करने वालीं श्रद्धा को पहचान ‘आशिकी 2’ से मिली, जिसमें उन्होंने एक सिंगर का किरदार निभाया। इस फिल्म में श्रद्धा के अपोजिट सिद्धार्थ राय कपूर थे। इस दौरान ऐसी खबरें भी थीं कि श्रद्धा और सिद्धार्थ के बीच कुछ चल रहा है।
श्रद्धा का नाम आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार है। लेकिन सफलता मिलने के बावजूद श्रद्धा का स्वभाव अभी तक बदला नहीं है। वह जब भी अजनबी लोगों के बीच होती हैं, तो काफी असहज महसूस करती हैं। उन्होंने बताया, ‘असल जिंदगी में मैं शर्मीले स्वभाव की हूं। मैं बहुत ज्यादा सामाजिक नहीं हूं। अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ ही मैं खुल कर बात कर पाती हूं।’
श्रद्धा ने कहा, ‘हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद मैं कुछ मुखर जरूर हुई हूं, लेकिन दिल से आज भी शर्मीली हूं। कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए। खुद को अच्छी तरह पेश करना चाहिए। लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते हैं, क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती। खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।’