July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पति ने छिपाई AIDS की बात, कोर्ट ने उठाया इतना बड़ा कदम  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन के एक HIV संक्रमित व्‍यक्ति ने अपनी बीमारी की बात पत्‍नी से छिपाकर रखी और उससे शादी भी कर ली. जब पत्‍नी को ये बात पता चली तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए शंघाई के मिनहांग जिले की अदालत ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया और सोमवार को दंपत्ति के विवाह को रद्द कर दिया।

ली सरनेम वाली महिला ने प्रेगनेंट होने के बाद पिछले जून में अपने जियांग (सरनेम) से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद जियांग ने अपनी पत्नी के सामने कबूला कि वह कई सालों से एड्स से पीड़ित है और उसे लंबे समय तक मेडिकेशन लेना पड़ा था।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पति के बारे में ये बात पता चलने के बाद महिला ने गर्भपात कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की।

इस दौरान जियांग ने उसे समझाने की कोशिश की कि उसके मेडिकेशन के कारण यह लगभग असंभव है कि वह या उसका बच्‍चा इस वायरस की चपेट में आए। लेकिन ली अपने फैसले पर अड़ी रही।

दिलचस्प बात यह है कि यह मामला चीन के नए सिविल कोड के तहत सुना गया पहला शादी संबंधी विवाद का मामला था. यह कोड इसी साल 1 जनवरी को लागू हुआ है।

Related Posts