भारत के खिलाफ साजिश की सजा इन देशों से ऐसे भुगतेगा पाकिस्तान
कोलकाता टाइम्स :
आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत के खिलाफ साजिश रचने का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है। किसी जमाने में पाकिस्तान की मदद के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात उससे दूरी बना रहे हैं, जिसका सीधा फायदा भारत को हुआ है। इन दोनों मुस्लिम देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत हुए हैं और द्विपक्षीय व्यापार भी बढ़ा है. इसके अलावा, सबसे बड़ी बात यह है कि सऊदी अरब और UAE में अब भारतीयों को रोजगार के ज्यादा मौके भी मिल रहे हैं।
UAE ने नवंबर के आखिर में पाकिस्तान सहित 13 देशों के नागरिकों पर वीजा बैन लगाया था। इस बैन के कारण करीब 20 हजार पाकिस्तान यूएई में रोजगार गंवा चुके हैं और इसका सीधा फायदा भारतीयों को मिला है। खबरों के मुताबिक, इनमें से करीब 80 फीसदी जॉब भारतीयों को मिली हैं। वैसे, यूएई की तरफ से कई बार कहा गया है कि ये प्रतिबंध कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है, लेकिन जानकार इसे पाकिस्तान और UAE के बीच बढ़ती दूरी के तौर पर देख रहे हैं।