इस देश में नहीं एक भी COVID-19 का मामला, फिर भी वैक्सीनेशन में है आगे
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित लगभग 18 हजार की आबादी वाले पलाऊ रिपब्लिक में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन यह वैक्सीनेशन करने वाले शुरुआती देशों में से एक है। देश को पिछले हफ्ते के आखिर में Moderna vaccine मिली है और रविवार से यहां टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। सरकार ने हेल्थकेयर वर्कर्स और ऐसे समूहों को सबसे पहले वैक्सीन देने की घोषणा की है, जिनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
पूरी दुनिया में वायरस के फैलने से पहले ही पलाऊ ने पिछले साल की जनवरी से अपनी सीमाओं पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया था। मार्च तक तो इस देश ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था. इसके बाद देश ने परीक्षण शुरू किए और अप्रैल तक सभी लोग निगेटिव पाए गए।
भारत समेत कई देशों ने इसे टेस्टिंग किट भेजे थे। उम्मीद है कि मई तक यहां टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि अमेरिका इसे कितनी तेजी से वैक्सीन देता है।