January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

सावधान : Chinese Apps से लोन लेंगे तो मिलेगी मौत, RBI ने लिया अलर्ट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बिहार से लेकर मध्य प्रदेश, तेलंगाना और बंगाल तक कई राज्यों में पिछले कुछ समय में 15 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, ऐसे में इनमें अलग क्या है? इस प्रश्न का जवाब है चाइनीज ऐप। जी हां, इन लोगों ने चीनी ऐप की मदद से लोन लिया था और चुका न पाने पर इतना प्रताड़ित किया गया कि इन्हें सुसाइड का रास्ता आसान लगा।

पहले नोटबंदी और अब कोविड महामारी की वजह से देश में डिजिटल लेनदेन का प्रचलन बढ़ा है। जिस तेजी से भारत डिजिटल इकोनॉमी बन रहा है, उसी तेजी से डिजिटल फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। कोविड-19 ने कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है, ऐसे में यदि आप लोन लेने का मन बना रहे हैं तो हमारी आपको सलाह है कि चीने ऐप्स से दूर ही रहें। अन्यथा आप कर्ज के ऐसे भंवर में फंस जाएंगे जहां से निकलना मुश्किल होगा।

इन चीनी ऐप्स की खासियत यह है कि यह बहुत तेजी से लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर कर देते हैं। दरअसल जब आप इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं उसी वक्त ये आपसे ऐसी शर्तें स्वीकार करवा लेती हैं, जो आगे चलकर आपके लिए जी का जंजाल बन जाती हैं।

इन शर्तों में पर्सनल डिटेल के अलावा फोटो और कॉन्टेक्ट लिस्ट भी शेयर करना जरूरी होता है। जिस व्यक्ति को तुरंत रुपयों की जरूरत होती है वह ऐसी शर्तों को बिना पढ़े स्वीकार कर लेता है और यही उसकी सबसे बड़ी गलती होती है।

Related Posts