June 25, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया देखेगी Gaga-Lopez का जलवा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

वनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जलवा दिखाते नजर आएंगे। 20 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा और जेनिफर लोपेज अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी। बता दें कि लेडी गागा ने चुनाव प्रचार के दौरान खुलकर बाइडेन का समर्थन किया था। वहीं, शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी गई है। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसा फैलाने की आशंका को देखते हुए राजधानी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेडी गागा शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान गाएंगी। वहीं, जेनिफर लोपेज एक अलग म्यूजिकल परफार्मेंस देंगी। इसके अलावा, ‘सेलिब्रेटिंग अमेरिका’ नाम के 90 मिनट के प्राइम-टाइम कार्यक्रम में अमेरिकी संगीतकार जॉन बॉन जोवी, डेमी लोवाटो, जस्टिन टिम्बरलेक और चींटी क्लीमन्स भी शरीक होंगे।

उधर, कैपिटल हिल हिंसा को ध्यान में रखते हुए वॉशिंगटन के सभी प्रमुख व्यवसायिक केंद्रों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि ट्रंप समर्थक 20 जनवरी को कई जगह हिंसा फैला सकते हैं।

Related Posts