साबुदाने के ब्यूटी बेनिफिट्स जानेंगे तो भूल जायेंगे पार्लर
उपवास में साबूदाने को प्रमुखता से खाया जाता है. इसके हेल्थ बेनिफिट के साथ ही कई ब्यूटी बेनिफिट्स भी है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
– साबुदाने को पीस कर इसमें दूध मिला कर चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है.
– साबुदाने के पाउडर में शहद और निम्बू का रस मिला कर इसका मिश्रण तैयार कर ले. इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कलर आधे घंटे बाद धो ले. इससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बो की समस्या से निजात मिलेगी.
– साबुदाने को पीस कर इसमें दही मिला कर चेहरे पर लगाने से भी चेहरे का ग्लो बढ़ता है.
– साबुदाने में ओलिव आयल मिला कर इसे बालों पर लगा ले. और आधे घंटे बाद अपने बालो को पानी से धो ले. इससे बालो के झड़ने की समस्या समाप्त हो जाती है.
– साबुदाने के पाउडर में दही, शहद और गुलाब जल मिला कर इसे बालो पर अच्छी तरह लगा ले. इससे बालो में शाइन आएगी.
– साबुदाने को पीस कर उसमे अंडे का पीला भाग(योक) मिला कर चेहरे पर लगा ले. इससे चेहरे पर होने वाले रिंकल्स की समस्या से निजात मिलती है.