चौंकिए मत कई बीमारियों की दवा है यह बीयर
कोलकाता टाइम्स :
ऐसा पाया गया है कि जिंजर बियर सर्दी और फ्लू के लक्षणों को कम कर सकती है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार व कैंसर से बचाव भी करती है. तो चलिये जानें एल्कोहॉल रहित जिंजर बियर के ऐसे ही कुछ और फायदे-
1-अदरक पाचन में सुधार करते हुए मतली से राहत दिलाता है.अगर आप गर्भवती हैं और आपको मॉर्निंग सिकनेस की समस्या है तो बना एस्कोहॉल वाली जिंजर बियर से मतली में कुछ राहत मिलती है. इसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं.
2-हर्बल मेडिसन की समीक्षा के अनुसार अदरक को बहुत पहले से ही एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन इस विषय पर शोधों के विरोधाभासी परिणाम आए हैं. हालांकि कुछ अध्ययनों में पाया गया कि अदरक से सूजन में कमी आती है.
3-वर्ष 2008 में मॉलिक्यूलर नुट्रिशन एंड फ़ूड रिसर्च की एक रिपोर्ट में पाया गया कि अदरक ने प्रयोगशाला में मानव कैंसर कोशिकाओं के विकास में रोकथाम की