July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इन देशों में चाय के साथ बिस्किट नहीं बल्कि खाये जाते हैं ये खतरनाक कीड़े

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चाय के साथ आप क्या खाना पसंद करते हैं, ज्यादातर लोग स्नैक्स ही खाना पसंद करते हैं. इनसे चाय का स्वाद दोगुणा हो जाता है. खाने-पीने के शौकिन चाय के साथ भी अलग-अलग तरह के फ्लेवर ट्राई करना पसंद करते हैं. लेकिन कभी आपने सुना है किसी देश के लोग इन सब चीज़ों के अलावा कीड़े मकोड़े खाना पसंद करते हैं. नहीं सुना होगा, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. किसी देश में समोसे,पकौडे तो कहीं पर सैंडविच के साथ चाय की चुस्की ली जाती है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो जहां पर लोग स्नैक्स की जगह पर कीड़े-मकौड़े खाना पसंद करते हैं. तो जानिए उन देशों के बारे में.

इन देशों में कीड़े खाते हैं लोग

* मकड़ी: कंम्बोडिया में भूनी हुई मकड़ी वहां के लोगों की फेवरेट डिश है. लोग इसे स्नैक्स में बहुत चाव के साथ खाते हैं.

* सिल्कवार्म: सिल्कवार्म से वैसे तो रेशम का कपड़ा बनाया जाता है लेकिन साउथ कोरिया में इसे लोग खाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.

* बिच्छु: बिच्छु को बहुत जहरीला कीड़ा माना जाता है लेकिन कुछ लोग फिर भी इसे खाने में शामिल करते हैं. चाइना और थाइलैंड ऐसे देश हैं जहां पर इसे फ्राई करके खाया जाता है.

* Mealworms: यह नींदरलैंड का मूल भोजन है. इसे बर्गर,स्नैक्स के अलावा और भी बहुत तरीकों से खाया जाता है.

* झींगुर: समुद्री कीडे यानि झींगुर थाइलैंड के बाजारों में बहुत आसानी से मिल जाते हैं.

* कैटरपिलर: इसे आयरन का बहुत अच्छी स्त्रोत माना जाता है. दक्षिण अफ्रीका में लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं.

Related Posts