दोस्त चीन की Vaccine लेकर पाकिस्तान का हुआ ऐसा हाल कि
कोलकाता टाइम्स :
खुद को पाकिस्तान का मित्र बताने वाले चीन ने वैक्सीन के मामले में पाकिस्तान को ऐसा झेत्का दिया कि हमेशा याद रहेगी। पाकिस्तान को चीन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सिनोफॉर्म कंपनी की वैक्सीन मिली है। चीन ने पाकिस्तान को 5 लाख डोज वैक्सीन की खेप दी है, लेकिन अब पाकिस्तान ने ये कहा है कि चीनी वैक्सीन उनके बुजुर्गों पर काम ही नहीं कर रही। यानी ये चीनी कोरोना वैक्सीन 60 साल के ऊपर की उम्र वाले लोगों के किसी काम की नहीं। विशेषज्ञों ने कहा है कि ये वैक्सीन सिर्फ 18 साल से 60 साल तक के लोगों के लिए ही उपयोगी है। हालांकि उनपर भी ये वैक्सीन कितना काम कर रही है, इसके आंकड़े आने अभी बाकी है।
चीन की सिनोफॉर्म कंपनी ने ये कोरोना वैक्सीन विकसित की है। और चीन ने इसे फ्री में पाकिस्तान समेत अपने मित्र देशों को दिया है। हालांकि पाकिस्तान की बड़ी आबादी की तुलना में चीन ने सिर्फ 5 लाख डोज दी हैं, यानि ये सिर्फ ढाई लाख लोगों को लग सकती है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या इनका अप्रभावी होना है। प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने बयान दिया है कि ये वैक्सीन तो 60 साल की उम्र से अधिक लोगों पर प्रभावी ही नहीं है। ऐसे में उनपर इसे ‘खर्च’ न किया जाए। बता दें कि कोरोना वायरस के शुरुआती दिनों में जब पाकिस्तान में मास्क जैसी बेसिक चीजों की कमी हुई थी, तो चीन ने पाकिस्तान के पास मास्क और पीपीई किट भेजी थी. लेकिन वो भी खराब क्वालिटी की थी।