January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

बस एकवार निवेश और ताउम्र चौकाने वाला फायदा देगा पोस्टऑफिस 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

डाकघर की डाकघर की मासिक आय योजना में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है। इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है। जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा। जिसे आप  Maturity होने पर निकाल सकते हैं।

कौन खुलवा सकता है खाता

कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो
एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक अपने नाम पर खुलवा सकते हैं

डाकघर की इस योजना में 4,950 रुपए का मासिक ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा। वैसे आप चाहें तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है। इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है। अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते है तो अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं वहीं अगर आपने ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते है।

Related Posts