June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

जरूर जाने, होम्योपैथिक दवाई भी कर सकती है नुकसान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

म तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए होम्योपैथिक दवाईयों को सबसे सुरक्षित और प्रभावकारी माना जाता है. हालांकि यह बात सही है कि एलोपैथी की तुलना में होम्योपैथिक के भी कुछ साइड इफेक्ट है. यदि आप भी अनजान हैं इनसे तो जरूर जानिए ,

1 होम्योपैथिक दवाओं का सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि किसी आपातकाल स्थिति के समय यह दवाएं आपके किसी काम की नहीं है, क्योंकि यह धीरे-धीरे असर करती हैं. सर्जरी या   अन्य स्थियों में, जब मरीज को तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है, तब होम्योपैथिक आपकी कोई मदद नहीं कर सकती.

2 होम्योपैथिक दवाईयां पोषण संबंधी समस्या या पोषण की कमी होने की स्थिति में बिल्कुल भी प्रभावकारी नहीं होती. उदाहरण के तौर पर एनिमिया या आयरन की कमी और  अन्य तत्वों की कमी होने पर होम्योपैथिक बेअसर होता है. इन कमियों को सिर्फ डाइट या सप्लीमेंट के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है.

3 इन दवाईयों का एक साइड इफेक्ट यह भी है कि डॉक्टर द्वारा दी गई दवाईयों का सेवन अगर निश्चित समय सीमा से अधिक समय तक किया जाए, तो इसका ओवर डोज लेना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है. इससे पेट में इंफेक्शन और अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं.

4 होमियोपैथिक दवाईयों हर किसी पर उतनी ही प्रभावकारी साबित हो, यह जरूरी नहीं है. लंबे समय तक इसके सेवन से अगर आप लाभ महसूस नहीं करते, तो समस्या के गंभीर होने से पहले ही डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Related Posts