November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

गोल्डन मिनट का रहस्य जान लेंगे तो किस्मत ही बदल जाएगी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ई बार लोग कहते हैं कि किसी खास समय में अगर कोई बात कही गई है तो वो सच हो जाती है. इस बात पर कुछ लोग यकीन करते हैं और कुछ नहीं करते. लेकिन जो यकीन करते हैं उनके लिए ही है ये आर्टिक्ल जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक गोल्डन मिनट ऐसा होता है जिस पर कही गई बात सच हो जाती है. इसलिए जो भी बोले सोच कर ही बोले. हम आपको इस गोल्डन मिनट के बारे में ही बताने जा रहे है कि किस तरह इसका पता लगाया जाए और क्या है ये गोल्डन मिनट.

दरअसल, गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जुलाई का महीना चल रहा है और डेट 21 है. इसके आधार पर आपका गोल्डन मिनट 21:07 am या pm होगा. 21 जो की तारिख है और 7 जुलाई, यानि साल का सातवां महीना. तो आपका गोल्डन मिनट हुआ 9 बजकर 7 मिनट. इससे आप भी समझ गए होंगे कि क्या है गोल्डन मिनट.
लेकिन इस दौरान याद रखें की 25 से 31 तारिख के बीच ऐसा नहीं करना. इन तारिख पर हम इसका उल्टा काउंट करेंगे. जैसे अगर आप 28 अगस्त का गोल्डन मिनट जानना चाहते हैं, तो आपको इसका उल्टा करना होगा. तो  28 अगस्त का गोल्डन मिनट हुआ 08:28 am और pm. ठीक इसी प्रकार बाकी दिन के भी गोल्डन मिनट आप कैलकुलेट कर सकते हैं. तो अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो अपना लें ये नया तरीका.

Related Posts